14 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज और एक मात्र टी- 20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के चयन के बाद सबसे बड़ा झटका फैन्स को युवराज सिंह को लेकर मिला। युवराज सिंह को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 20 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे सीरीज के लिए युवराज सिंह का 15 सदस्यी टीम में ना होना क्रिकेट फैन्स के लिए चौंकाने वाला रहा। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया जिन्होंने भारत ए के लिए साउथ अफ्रीका में खेलते हुए कमाल का परफॉर्मेंस किया है। इसके अलावा अश्विन और रवींद्र जडेजा को इस सीरीज से आऱाम दिया गया। इतना ही नहीं भविष्य में बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए उमेश यादव और मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम में जगह देकर बीसीसीआई ने जता दिया है कि यह सीरीज खासकर युवा खिलाड़ियों को टेस्ट करने की तरह है। शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका के खिलाफ तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है जो इस छोटे फॉर्मेट वाले सीरीज में भुवी और जसप्रीत बुमराह के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ जुड़ेगें।