Advertisement

Global T20 Canada 2023: सरे जगुआर्स की जीत में इफ्तिखार और फोर्ड चमके, टोरंटो नेशनल्स को 20 रन से दी मात

ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के 8वें मैच में सरे जगुआर्स ने टोरंटो नेशनल्स को 20 रन से हरा दिया।

Advertisement
Global T20 Canada 2023: सरे जगुआर्स की जीत में इफ्तिखार और फोर्ड चमके, टोरंटो नेशनल्स को 20 रन से दी
Global T20 Canada 2023: सरे जगुआर्स की जीत में इफ्तिखार और फोर्ड चमके, टोरंटो नेशनल्स को 20 रन से दी (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 26, 2023 • 12:38 AM

ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के 8वें मैच में सरे जगुआर्स ने कप्तान इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) की शानदार बल्लेबाजी और मैथ्यू फोर्डे (Matthew Forde) के 4 विकेट की मदद से टोरंटो नेशनल्स को 20 रन से हरा दिया। सीएए सेंटर, ब्रैम्पटन, ओंटारियो में खेले गए इस मैच में टोरंटो के कप्तान हमजा तारिक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण यह मैच 18-18 ओवर का हो गया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 26, 2023 • 12:38 AM

सरे जगुआर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान इफ्तिखार अहमद के बल्ले से निकले। उन्होंने 35 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। उनके अलावा जतिंदर सिंह ने 13 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन का योगदान दिया। टोरंटो नेशनल्स की तरफ से साद बिन जफर ने 2 विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट फजलहक फारूकी, ज़मान खान और फहीम अशरफ ने अपनी झोली में डाला। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल्स की टीम 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के बल्ले से निकले। उन्होंने 27 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा जे जे स्मिट ने 15 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। सरे जगुआर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मैथ्यू फोर्डे ने चटकाए। उनके अलावा 2 विकेट संदीप लामिछाने ने अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट अम्मार खालिद, स्पेंसर जॉनसन और बर्नार्ड शोल्ट्ज़ को मिला। 

टीमें 

टोरंटो नेशनल्स की प्लेइंग इलेवन: हमजा तारिक (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, निकोलस किर्टन, शाहिद अफरीदी, गेरहार्ड इरास्मस, जे जे स्मिट, फहीम अशरफ, साद बिन जफर, जमान खान, फजलहक फारूकी, अरमान कपूर। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

सरे जगुआर्स की प्लेइंग इलेवन: एलेक्स हेल्स, लिटन दास (विकेटकीपर), जतिंदर सिंह, इफ्तिखार अहमद (कप्तान), परगट सिंह, मैथ्यू फोर्ड, डिलन हेलिगर, अम्मार खालिद, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, संदीप लामिछाने, स्पेंसर जॉनसन। 

Advertisement

Advertisement