ILT20 2025 Schedule: इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के तीसरे सीजन का पहला मुकाबला अगले साल 11 जनवरी को मौजूदा चैंपियन एमआई एमिरेट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बुधवार (27 नवंबर) को टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा हुई, जिसमें करीब एक महीने में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबले 9 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।
तीसरे सीजन के सभी मुकाबले यूएई के तीनों बड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। 15 मैच दुबई में खेले जाएंगे, जबकि 11 मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम और 8 मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे। शाम वाले मैच स्थानीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे से और शनिवार-रविवार को 6 बजे से शुरू होंगे। वहीं डबल हैडर के दिन पहला मैच स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से होंगे।
बता दें टूर्नामेट उस दौरान खेला जा रहा है, जब बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, सुपर स्मैश और एसएटी-20 लीग मे खेली जा रही होगी। ऐसे में अलग-अलग लीग खेलने वाले कई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान नदारद रह सकते हैं। उदाहरण के लिए सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्न दुबई कैपिटल्स की टीम के लिए 27 जनवरी तक उपलब्ध नहीं रहेंगे, अगर उनकी टीम बीबीएल के आखिरी हफ्ते तक पहुंचती है।
SCHEDULE RELEASE
— International League T20 (@ILT20Official) November 27, 2024
Mark your calendars!
The fixtures for EPIC battles in Season 3 of the #DPWorldILT20 are out! #AllInForCricket pic.twitter.com/tuzfIcky0d