Impact bowler Tim Southee giving KKR playoffs hope says Eoin Morgan (Image Source: BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा है कि टीम के कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के होने से केकेआर (KKR) के पास प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। साउदी ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट लिए थे। केकेआर ने हैदराबाद को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ की ओर एक कदम और बढ़ाया। केकेआर की टीम फिलहाल अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के बाद चौथे स्थान पर है।
केकेआर के 12 अंक हैं और वह पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस से आगे है जिनके 10-10 अंक हैं।
बता दें कि पैट कमिंस की जगह दूसरे चरण के लिए टीम में शामिल हुए साउदी ने अब तक 3 मैच खेले हैं।