Advertisement

खलील अहमद की गेंदबाजी देख नाराज हुए इरफान पठान, दे दी ऐसी सलाह !

9 नवंबर। रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को अहम जीत का तोहफा दिया। रोहित के 85 रनों की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को आठ

Advertisement
खलील अहमद की गेंदबाजी देख नाराज हुए इरफान पठान, दे दी ऐसी सलाह ! Images
खलील अहमद की गेंदबाजी देख नाराज हुए इरफान पठान, दे दी ऐसी सलाह ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 09, 2019 • 11:53 AM

9 नवंबर। रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को अहम जीत का तोहफा दिया। रोहित के 85 रनों की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 09, 2019 • 11:53 AM

भले ही भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में शानदार परफॉर्मेंस कर जीत हासिल की लेकिन खासकर खलील अहमद की गेंदबाजी ने फिर से हर किसी को निराश किया है। खलील अहमद ने 4 ओवर की गेंदबाजी की औऱ 44 रन खर्च करा दिए जो हर किसी के लिए निराश करने वाला रहा।

Trending

आपको बता दें कि दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 में भी खलील अहमद की गेंदबाजी खराब रही थी। पहले टी-20 में जहां खलील अहमद को आखिरी ओवर में लगातार 4 गेंद पर 4 चौके जमाए गए थे तो वहीं दूसरे टी-20 में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहला ही ओवर में लगातार 3 गेंद पर 3 चौके जमा दिए। 

खलील अहमद के खराब गेंदबाजी को देखकर यह कहा जा सकता है कि तीसरे टी-20 में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है।

वहीं भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान भी खलील अहमद की गेंदबाजी से कुछ नाराज दिखें हैं। इरफान पठान ने सीधे शब्दों में कहा कि उन्हें अब अपनी गेंबबाजी को गंभीरता से लेना होगा। इरफान पठान ने कहा कि खलील अहमद को मिले मौके का फायदा उठाना होगा।

Advertisement

Advertisement