खलील अहमद की गेंदबाजी देख नाराज हुए इरफान पठान, दे दी ऐसी सलाह !
9 नवंबर। रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को अहम जीत का तोहफा दिया। रोहित के 85 रनों की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को आठ
9 नवंबर। रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को अहम जीत का तोहफा दिया। रोहित के 85 रनों की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
भले ही भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में शानदार परफॉर्मेंस कर जीत हासिल की लेकिन खासकर खलील अहमद की गेंदबाजी ने फिर से हर किसी को निराश किया है। खलील अहमद ने 4 ओवर की गेंदबाजी की औऱ 44 रन खर्च करा दिए जो हर किसी के लिए निराश करने वाला रहा।
Trending
आपको बता दें कि दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 में भी खलील अहमद की गेंदबाजी खराब रही थी। पहले टी-20 में जहां खलील अहमद को आखिरी ओवर में लगातार 4 गेंद पर 4 चौके जमाए गए थे तो वहीं दूसरे टी-20 में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहला ही ओवर में लगातार 3 गेंद पर 3 चौके जमा दिए।
खलील अहमद के खराब गेंदबाजी को देखकर यह कहा जा सकता है कि तीसरे टी-20 में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
Important for Khaleel Ahmed to utilise his opportunities https://t.co/eT8z1ROUsb far havent seen much of an impact from him #IndvsBan
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 7, 2019
वहीं भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान भी खलील अहमद की गेंदबाजी से कुछ नाराज दिखें हैं। इरफान पठान ने सीधे शब्दों में कहा कि उन्हें अब अपनी गेंबबाजी को गंभीरता से लेना होगा। इरफान पठान ने कहा कि खलील अहमद को मिले मौके का फायदा उठाना होगा।