Image for बुरे व्यवहार के लिए आईसीसी ने इमरान ताहिर पर लगाया जुर्माना ()
केपटाउन, 14 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें एवं आखिरी एकदिवसीय मैच में डेविड वार्नर के साथ हुए विवाद के कारण मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगा है।
IND vs NZ: इन 4 रिकॉर्ड्स के चलते वन डे सीरीज में टीम इंडिया की जीत पक्की
इंटरनेशनल किक्रेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को इस बात पुष्टि की है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी के बयान के मुताबिक, ताहिर ने अंपायरों द्वारा लगातार शांत रहने का अनुरोध करने की बात को न मानते हुए उनका अनादर किया। उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का दोषी पाया गया है, जिसमें खेल भावना को नुकसान पहुंचाना शामिल है। उनके खाते में दो नकारात्मक अंक भी जुड़ गए हैं।