अमेरिका में 13 सितम्बर को पहली बार होगा वनडे मैच, इन दो टीमों के बीच होगा मैच ! Images (Twitter)
लाउडरहिल (फ्लोरिडा), 10 सितम्बर | अमेरिका की धरती पर 13 सितम्बर को पहली बार वनडे मैच को आयोजन होगा। यह मैच वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत हो रही त्रिकोणीय सीरीज में पापुआ न्यू गिनी और मेजबान टीम के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज में नामीबिया भी खेल रही है।
छह मैचों की त्रिकोणीय सीरीज 2023 विश्व कप को ध्यान में रखकर खेली जा रही है और इस सीरीज के माध्यम से अमेरिका और नामीबिया सीडब्ल्यूसी लीग-2 में पहली बार शिरकत कर रहे हैं। पीएनजी की यह दूसरी सीरीज है।
इस सीरीज के तहत लाउडरहिल में ये टीमें 11 दिनों के भीतर कुल चार-चार मैच खेलेंगी। तीनों टीमें लीग टेबल में अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगी।