Advertisement
Advertisement
Advertisement

अमेरिका में 13 सितम्बर को पहली बार होगा वनडे, इन दो टीमों के बीच होगा मैच !

लाउडरहिल (फ्लोरिडा), 10 सितम्बर | अमेरिका की धरती पर 13 सितम्बर को पहली बार वनडे मैच को आयोजन होगा। यह मैच वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत हो रही त्रिकोणीय सीरीज में पापुआ न्यू गिनी और मेजबान टीम के बीच

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 10, 2019 • 18:19 PM
अमेरिका में 13 सितम्बर को पहली बार होगा वनडे मैच, इन दो टीमों के बीच होगा मैच ! Images
अमेरिका में 13 सितम्बर को पहली बार होगा वनडे मैच, इन दो टीमों के बीच होगा मैच ! Images (Twitter)
Advertisement

लाउडरहिल (फ्लोरिडा), 10 सितम्बर | अमेरिका की धरती पर 13 सितम्बर को पहली बार वनडे मैच को आयोजन होगा। यह मैच वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत हो रही त्रिकोणीय सीरीज में पापुआ न्यू गिनी और मेजबान टीम के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज में नामीबिया भी खेल रही है।

छह मैचों की त्रिकोणीय सीरीज 2023 विश्व कप को ध्यान में रखकर खेली जा रही है और इस सीरीज के माध्यम से अमेरिका और नामीबिया सीडब्ल्यूसी लीग-2 में पहली बार शिरकत कर रहे हैं। पीएनजी की यह दूसरी सीरीज है।

Trending


इस सीरीज के तहत लाउडरहिल में ये टीमें 11 दिनों के भीतर कुल चार-चार मैच खेलेंगी। तीनों टीमें लीग टेबल में अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगी।

अगले ढाई साल में अमेरिका, पीएनजी और नामीबिया को कुल 36 वनडे मैच खेलने हैं और इनमें से चार लाउडरहिल में खेले जाने हैं। हर टीम को इन मैचों से अधिकतम आठ अंक मिलेंगे। 


Cricket Scorecard

Advertisement