टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने टॉप ऑर्डर को लेकर रणनीति साफ कर दी है। टीम का ध्यान अब ऐसे ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर है जो पावरप्ले में ताबड़-तोड़ शुरुआत दे सके। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार सीरीज़ जीत के बाद कंगारू टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और अब उनका अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। कप्तान ने साफ कर दिया है कि ये बदलाव लंबे वक्त तक टीम की योजना का हिस्सा रहेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 अगस्त से शुरू हो रही टी20 सीरीज़ से पहले अपनी टीम की टॉप ऑर्डर प्लानिंग पर बड़ा अपडेट दिया है। मार्श ने आईसीसी से बात करते हुए साफ कर दिया कि आने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत और श्रीलंका में) तक वो और ट्रैविस हेड ही ओपनिंग जोड़ी के रूप में उतरेंगे।
वेस्टइंडीज़ को 5-0 से हराने के बाद कंगारू टीम का अगला मिशन है घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका को मात देना। ट्रैविस हेड फिलहाल टी20आई में दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज़ हैं और पहली बार मार्श के साथ इस फॉर्मेट में ओपन करेंगे। हालांकि, दोनों ने वनडे में बतौर ओपनर कमाल दिखाया है, सिर्फ 5 पारियों में 282 रन ठोक चुके हैं, औसत 70.50।