डर्बीशर/नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। लीसेस्टरशर के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में कामयाबी हासिल नहीं कर पाने के बाद भारतीय टीम दूसरे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में कल से जब यहां डर्बीशर का सामना करेगी तो नजरें टीम इंडिया के गेंदबाजों पर टिकी होंगी। महेंद्र सिंह धोनी की टीम को लीसेस्टर में वर्षा से प्रभावित पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी अभ्यास का मौका मिला लेकिन ऐसा लग रहा है कि नौ जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व टीम की गेंदबाजी चिंता का सबब है।
पहले अभ्यास मैच में प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा नहीं मिला था इसलिए भारत ने सभी 18 खिलाड़ियों को आजमाया। टीम के गेंदबाज हालांकि काफी महंगे साबित हुए जिसके खिलाफ डिवीजन टू काउंटी में अंतिम पायदान पर चल रहे लीसेस्टर ने पांच विकेट पर 349 रन बना डाले। इससे पहले भारत ने पहली पारी में चार विकेट पर 333 रन बनाए थे।
इशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने नौ ओवर में 64 रन खर्च किए जबकि लीसेस्टर की ओर से सलामी बल्लेबाज एग्नस रोबसन (126) और ग्रेग स्मिथ (101) ने शतक जमाए । पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा लेकिन बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया। मैच के तीसरे और अंतिम दिन लीसेस्टर के युवा बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को अच्छा सबक सिखाया।