India Women vs South Africa Women 2nd T20I Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला शनिवार (07 जुलाई, 2024) को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप स्मृति मंधाना को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। स्मृति गज़ब की फॉर्म में हैं और खास बात ये है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करना काफी रास आता है। टी20 इंटरनेशनल में अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना के बैट से 16 मैचों में 54 की औसत से 819 रन निकले हैं।। उनके पास 134 टी20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है जिसमें उनके नाम 3266 रन दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मारिजाने कैप को चुन सकते हो। कैप ने टी20 इंटरनेशनल में 1488 रन और 81 विकेट चटकाए हैं। पिछले मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ 57 रनों की शानदार पारी खेली थी।
IN-W vs SA-W 2nd T20I: मैच से जुड़ी जानकारी