India Women vs South Africa Women 3rd ODI Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार (23 जून, 2024) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप स्मृति मंधाना को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। स्मृति मंधाना गज़ब की फॉर्म में हैं और सीरीज के शुरुआती दो मैचों में अब तक 253 रन ठोक चुकी हैं। खास बात ये है कि उन्होंने दोनों ही मैचों में गज़ब की सेंचुरी ठोकी है। उनके नाम ओडीआई फॉर्मेट में 3495 रन दर्ज हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप मारिजाने कैप को चुन सकते हो। कैप आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दे सकती हैं। उन्होंने पिछले मैच में 94 बॉल पर 114 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनके नाम वनडे फॉर्मेटं में 3049 रन और 81 विकेट दर्ज हैं।