IPL Team (IPL Team)
जब से यह खबर आई है कि आईपीएल 2021 में टीमों की संख्या बढ़कर 8 से 9 या 10 होने ही संभावना है तब से कुछ आईपीएल टीमें इस बात से चिंतित है कि इससे कहीं उनके टीम का बैलेंस ना बिगड़ जाए।
अब कुछ आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने बीसीसीआई के सामने प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। आईपीएल के नियम के अनुसार हर टीम में 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल होते है जिसमें से केवल 4 को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है।
अब वर्तमान की सभी आईपीएल टीमों को इस बात की चिंता है कि अगर आईपीएल 2021 में टीमों की संख्या बढ़ जाती है तो शायद उनकी टीम में अच्छी क्वालिटी के भारतीय खिलाड़ी ना रहे और ऐसे में टीम का संतुलन बिगड़ जाए।