Advertisement

ब्रिसबेन में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाई गई

सिडनी में कई लोगों को बंधक बनाये जाने की घटना के मद्देनजर ब्रिसबेन में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों

Advertisement
india cricket
india cricket ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2015 • 04:46 PM

स्रोत: HS-Delhi      तारीख: 15 Dec 2014 13:53:05
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.) । सिडनी में कई लोगों को बंधक बनाये जाने की घटना के मद्देनजर ब्रिसबेन में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा बढा दी गई है। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा ,‘‘ हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं और हमारे लिये खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। खिलाड़ी फिलहाल ब्रिसबेन में है जहां सब कुछ सामान्य है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम की सुरक्षा बढा दी गई है। हमें क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बताया है कि अतिरिक्त पुलिसबल को भारतीय टीम के साथ तैनात कर दिया गया है। हम सीए द्वारा किये गए इंतजामात से खुश हैं।’’
गौरतलब है कि एक सशस्त्र व्यक्ति ने सिडनी के एक चर्चित कैफे में कई लोगों को बंधक बना लिया और खिड़की से एक इस्लामिक झंडा भी लहराता दिखाई दिया जिस पर अरबी भाषा में कुछ लिखा है। भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये फिलहाल आस्ट्रेलिया में है और दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन में बुधवार से शुरू होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2015 • 04:46 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement