भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया। हालांकि इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मैच में 27 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में उन्हें 4 ओवर करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने बिना किसी विकेट के कुल 27 रन खर्च किए।
जैसा की हमेशा ऐसा देखने को मिलता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैचों में खिलाडियों की बीच बहसबाजी देखने को मिलती है या फिर उनके बीच कुछ ना कुछ कहा -सुनी होती रहती है। लेकिन इस युवा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे सुनकर शायद दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस को बेहद खुशी होगी।