पहले टी-20 में भारतीय टीम की प्लेइंग XI होगी ऐसी, संजू सैमसन- ऋषभ पंत और शिवम दुबे में से किसे मिलेगा मौका !
2 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अबतक दोनों टीमों के बीच 8 टी-20 मैच हुए हैं जिसमें सभी 8 मैच भारतीय टीम जीतने में सफल
2 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अबतक दोनों टीमों के बीच 8 टी-20 मैच हुए हैं जिसमें सभी 8 मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है। ऐसे में यह टी-20 सीरीज खासकर बांग्लादेश की टीम के लिए काफी अहम होगा। वैसे हर किसी को यही उम्मीद है कि भारतीय टीम ही यह टी-20 सीरीज जीतेगी लेकिन छोटे फॉर्मेट में पहले से ऐसी कल्पना करना बेवकूफी होती है।
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को आराम दिया गया है जिसके कारण रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर इस सीरीज में संजू सैमसन और शिवम दुबे जैसे नए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यानि ये देखना अब काफी दिलचस्प होगा कि पहले टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी।
Trending
क्या संजू सैमसन और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा। वहीं दूसरी ओर शिखर धवन के लिए यह टी-20 सीरीज काफी अहम है। काफी समय से धवन का बल्लेबाजी फॉर्म खराब चल रहा है। इसके साथ - साथ टेस्ट क्रिकेट से बाहर किए गए केएल राहुल को फिर से खुद को साबित करने का मौका होगा।
वहीं ऋषभ पंत के लिए खुद को रिइन्वेंट करने का अवसर होगा। ऋषभ पंत खासकर अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में हैँ। पंत के बारे में कहा जा रहा है कि वो लगातार सीख रहे हैं लेकिन बार - बार अच्छी शुरूआत के बाद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाने की समस्या से ऋषभ पंत जुझ रहे हैं।
वहीं युजवेंद्र चहल को मौका मिला है। यानि ये देखना काफी दिलटस्प है कि पहले टी20 में भारत की प्लेइंग XI क्या होगी।