Advertisement

दूसरा वनडे : बांग्लादेश ने भारत को 272 रनों का दिया लक्ष्य, मेहदी ने लगाया शानदार शतक

ढाका, 7 दिसम्बर मेहदी हसन मिराज (100 नाबाद) और महमूदुल्लाह (77) की 165 गेंदों में 148 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनएससी) में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 272

Advertisement
IND v BAN, 2nd ODI: Mehidy's 83-ball unbeaten hundred, Mahmudullah's 77 carries Bangladesh to 271/7
IND v BAN, 2nd ODI: Mehidy's 83-ball unbeaten hundred, Mahmudullah's 77 carries Bangladesh to 271/7 (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 07, 2022 • 04:18 PM

ढाका, 7 दिसम्बर मेहदी हसन मिराज (100 नाबाद) और महमूदुल्लाह (77) की 165 गेंदों में 148 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनएससी) में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 272 रनों का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 271 रन बनाए।

भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट झटके।

IANS News
By IANS News
December 07, 2022 • 04:18 PM

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने आई बांग्लादेश की टीम शुरू में लड़खड़ाती नजर आई। जब 19 ओवर में सिर्फ 69 रनों पर 6 विकेट खो दिए। इसके बाद, मेजबान टीम को संकट से निकालने का काम महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज ने किया। दोनों ने संयम से बल्लेबाजी की और बांग्लादेश को 200 के पार पहुंचा दिया।

Trending

इस दौरान, दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह (77) ने 165 गेंदों में 148 रनों की शानदार साझेदारी को उमरान ने तोड़ा, जब महमूदुल्लाह को राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बांग्लादेश को 46.1 ओवर में 217 पर सातवां झटका लगा।

आखिरी के कुछ ओवर में मेहदी और नसुम अहमद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मेहदी ने 83 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए। मेहदी आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 83 गेंदों में 100 रन और अहमद ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 11 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

अब भारत को सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिए 272 रन बनाने होंगे।

आरजे/आरआर

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

Advertisement

TAGS
Advertisement