न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बोले कोच वीवीएस लक्ष्मण,आक्रामक खेल जरूरी लेकिन परिस्थितियों को सम्मान देना (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कोच की भूमिका अदा कर रहे वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि टीम को न्यूजीलैंड में आक्रामक सीमित-ओवर क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि भारत के युवा बल्लेबाजी समूह को मैच की समझ और परिस्थितियों के हिसाब से अपनी खेल नीति को बदलने की जरूरत होगी।
वेलिंग्टन में पहले टी20 की पूर्व संध्या पर लक्ष्मण ने गुरूवार को कहा, टी20 क्रिकेट में आक्रामक खेल बहुत जरूरी है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो खुद को स्वतंत्र रूप में व्यक्त कर सकें। कप्तान (हार्दिक पांड्या) और मेरा संदेश यही है :आक्रामक खेलिए लेकिन परिस्थितियों को भी सम्मान दीजिए। रोहित शर्मा, के एल राहुल और विराट कोहली का शीर्ष क्रम भले ही यहां मौजूद नहीं लेकिन जो हैं उन्हें भी टी20 का खासा अनुभव है।