3 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंकाई टीम फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। श्रीलंका की टीम ने अबतक 83 रनों पर ही अपने 3 विकेट खो दिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 रनों पर घोषित कर दी। हालांकि पारी की घोषणा से पहले मैच के दूसरे सत्र में काफी ड्रामे देखने को मिला। श्रीलंकाई टीम द्वारा तीन बार खेल रोके जाने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने अपनी पारी घोषित करने का फैसला किया।
लाइव स्कोर
इसके बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका को पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने झटका दिया। उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। ईशांत ने धनंजय डी सिल्वा (1) को 14 के कुल स्कोर पर पगाबाधा आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। हालांकि दिलरुवान परेरा 42 रन बनाकर आउट हुए। दिलरुवान परेरा को रवींद्र जडेजा ने एलबी डब्लू आउट किआ।
इससे पहले, भारतीय पारी घोषित होने से पहले मैदान पर कई नाटकिय मोड़ आए। दिन के दूसरे सत्र में पांच से ज्यादा श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर प्रदूषण के कारण मास्क पहन कर उतरे। इन खिलाड़ियों में कप्तान दिनेश चंडीमल, पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा और धनंजय डी सिल्वा के नाम हैं।