India Tour of Australia (David Warner)
आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि चोटिल बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे। आस्ट्रेलिया को रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को ग्रोइन की चोट लग गई और वह मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर गए।
फिंच ने कहा कि इस समय वॉर्नर की चोट को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि वॉर्नर तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे। तीसरा वनडे बुधवार को खेला जाएगा।
आस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे 51 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।