Advertisement

WATCH: अंपायर ने बचाया इंडिया के लिए चौका, प्राइवेट पार्ट पर लग सकती थी बॉल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टी-20 मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने ऑस्ट्रेलिया को मैच से थोड़ा और दूर कर दिया।

Advertisement
WATCH: अंपायर ने बचाया इंडिया के लिए चौका, प्राइवेट पार्ट पर लग सकती थी बॉल
WATCH: अंपायर ने बचाया इंडिया के लिए चौका, प्राइवेट पार्ट पर लग सकती थी बॉल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 04, 2023 • 02:17 PM

हालांकि, आखिरी ओवर में अंपायर ने भी भारतीय टीम की काफी मदद की। सबसे पहले ओवर की पहली गेंद को वाइड नहीं दिया जिसे शायद वाइड दिया जाना चाहिए था और जब बात 3 गेंदों में 10 रन तक पहुंच गई तब पांचवीं डिलीवरी पर, अंपायर ने ना चाहते हुए भी भारत के लिए चार रन बचा लिए। नाथन एलिस ने अर्शदीप की फुलर डिलीवरी पर एक तेजतर्रार सीधा शॉट मारा। इस शॉट को अर्शदीप ने अपने हाथ से रोकने की कोशिश की मगर गेंद उनकी उंगलियों पर लगकर अपनी डायरेक्शन बदल गई और अंपायर के जा लगी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 04, 2023 • 02:17 PM

Also Read: Live Score

अंपायर वीरेंद्र शर्मा के गंभीर रूप से चोटिल होने से तो बच गए लेकिन ऑस्ट्रेलिया को तीन रन का नुकसान हो गया क्योंकि इस शॉट में वो ताकत थी जो गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा सकती थी। अंपायर के चलते एलिस को केवल एक रन मिल सका और जेसन बेहरेनडॉर्फ को भी आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन मिला जिसके चलते भारत ने ये मैच 6 रन से जीतकर सीरीज 4-1 से जीत ली।

Advertisement


Advertisement