Umpire saved boundary
WATCH: अंपायर ने बचाया इंडिया के लिए चौका, प्राइवेट पार्ट पर लग सकती थी बॉल
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में 6 रन से हराकर सीरीज 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर ये रही कि गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई। खासकर अर्शदीप सिंह ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद, पांचवें टी-20 के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर मैथ्यू वेड थे। इस मैच से पहले अर्शदीप ने अपने यॉर्कर अच्छे से नहीं फेंके थे और इस मैच से पहले खेले गए तीनों मैचों में वो महंगे रहे थे। इतना ही नहीं इस आखिरी मैच में भी उन्होंने जो तीन ओवर फेंके उनमें भी वो काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने आखिरी ओवर से पहले अपने तीन ओवरों में 37 रन दिए थे और सिर्फ 1 विकेट लिया था और ऐसे में उन्हें आखिरी ओवर देना जोखिम भरा हो सकता था लेकिन उन्होंने एक बार फिर से अपना दम दिखाते हुए शानदार आखिरी ओवर डाला।