मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज को लेकर अपनी संभावित प्लेइंग XI का चुनाव किया है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला कैनबेरा के मैदान पर 4 दिसंबर को खेला जाएगा।
आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में ओपनर के तौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और उनके जोड़ीदार के रूप में मयंक अग्रवाल को चुना है। तीसरे स्थान पर आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह दी है। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस प्लेइंग इलेवन में चौथे स्थान पर जगह मिली है। आईपीएल के 13वें सीजन में ऑरेंज कैप के विजेता रहे केएल राहुल को आकाश चोपड़ा ने पांचवे बल्लेबाज के रूप में रखा है।
अगर इस भारतीय प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर की बात की जाए तो विस्फोटक हार्दिक पांड्या ने छठे तो वहीं बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रविंदर जडेजा ने सातवें स्थान पर अपनी दावेदारी पेश की है।