Aakash Chopra (Aakash Chopra )
मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर मजेदार टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि बाकी बचे हुए मैचों में भारतीय गेंदबाजों को मैक्सवेल को सस्ते में आउट करना होगा।
आकाश ने कहा कि मैक्सवेल वनडे मैचों में भारत के खिलाफ जिस तरह की पारी खेल रहे है वो आईपीएल में उनके खेलने के तरीके से बिल्कुल अलग है।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा," शायद ग्लेन मैक्सवेल के साथ सब सही है और सब सही भी नहीं है, हमलोग आईपीएल में देख चुके है। ग्लेन मैक्सवेल के लिए जैसी कहानी आईपीएल में रही वो इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग है। जब वो आईपीएल में खेल रहे थे तो काफी संघर्ष कर रहे थे लेकिन अब जब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे है तो वह मैक्स बन चुके है और आईपीएल में वो मिनी थे।"
