भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 4 दिसंबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशो के बीच होने वाली इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच और विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।
भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरॉन फिंच अगर 4 और छक्के जमा देते है तो वह अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 100 छक्कों के आकड़े को छू लेंगे। फिंच ने अभी तक 64 मैचों की 64 पारियों में कुल 96 छक्के जमाए है। फिंच ऐसा करते ही टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा(127), मार्टिन गुप्टिल(119),इयोन मोर्गन(111), कोलिन मुनरो(107) और क्रिस गेल(105) के बाद ऐसा करने वाले वर्ल्ड के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे।
दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर 11 छक्के जमा देते है तो वह अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 100 छक्के पूरा कर लेंगे। वॉर्नर ने अभी तक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 81 मैच खेले है जिसकी 81 पारियों में इनके नाम 89 छक्के दर्ज है।