Advertisement

IND vs AUS: वॉर्नर और फिंच में कौन सबसे पहले पूरा करेगा 100 छक्के का आकड़ा ? टी-20 में भारत के खिलाफ दोनों के बीच होगी बड़ी जंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 4 दिसंबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशो के बीच होने वाली इस तीन मैचों की टी-20

Advertisement
David Warner and Finch
David Warner and Finch (David Warner and Finch)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Nov 23, 2020 • 06:26 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 4 दिसंबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशो के बीच होने वाली इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच और विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
November 23, 2020 • 06:26 PM

भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरॉन फिंच अगर 4 और छक्के जमा देते है तो वह अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 100 छक्कों के आकड़े को छू लेंगे। फिंच ने अभी तक 64 मैचों की 64 पारियों में कुल 96 छक्के जमाए है। फिंच ऐसा करते ही टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा(127), मार्टिन गुप्टिल(119),इयोन मोर्गन(111), कोलिन मुनरो(107) और क्रिस गेल(105) के बाद ऐसा करने वाले वर्ल्ड के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। 

Trending

दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर 11 छक्के जमा देते है तो वह अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 100 छक्के पूरा कर लेंगे। वॉर्नर ने अभी तक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 81 मैच खेले है जिसकी 81 पारियों में इनके नाम 89 छक्के दर्ज है।

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 13वें सीजन में दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन अलग-अलग रहा।  एक तरफ जहां डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के तौर पर खेलते हुए 16 मैचों में कुल 548 रन बनाए है। दूसरी तरफ एरॉन फिंच ने विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से 12 मैचों में खेलते हुए महज 268 रन ही बना पाए। 

Advertisement

Advertisement