Advertisement

IND vs AUS: कोहली को हारने से नफरत है लेकिन मैदान के बाहर वो अलग इंसान है, एडम जाम्पा ने भारतीय कप्तान के बारे में किया बड़ा खुलासा

आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने प्रतिद्धंद्धी के खिलाफ हमेशा प्रतिस्पर्धी और प्रतिकूल रहते हैं, लेकिन मैदान के बाहर वह एक अलग तरह के इंसान हैं। जाम्पा...

Advertisement
Kohli and Adam Zampa
Kohli and Adam Zampa (Kohli and Adam Zampa)
IANS News
By IANS News
Nov 22, 2020 • 10:36 PM

आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने प्रतिद्धंद्धी के खिलाफ हमेशा प्रतिस्पर्धी और प्रतिकूल रहते हैं, लेकिन मैदान के बाहर वह एक अलग तरह के इंसान हैं। जाम्पा आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने कप्तान कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था।

IANS News
By IANS News
November 22, 2020 • 10:36 PM

सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने जाम्पा के हवाले से लिखा, " कोहली वह नहीं हैं, जो आप उनको मैदान पर देखते हैं। वह हमेशा अपनी इंटेंसिटी को गेम और ट्रेनिंग के दौरान लेकर आते हैं। वह प्रतिस्पर्धा करना पसंद करते हैं। वह हारने से काफी नफरत करते हैं। वह बाकी सभी लोगों के मुकाबले खुद को ज्यादा दिखाते हैं।"

Trending

उन्होंने कहा, " एक बार जब वह मैदान से बाहर निकल जाते हैं, तो वह एकदम चिल इंसान हैं। वह बस में यूट्यूब देखते हैं, वह काफी तेज हंसते हैं।"

जाम्पा इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को सात बार आउट कर चुके हैं, लेकिन कई रन भी खर्च किए हैं।

जाम्पा ने कहा, " मैंने उनको सात बार आउट किया है, लेकिन मेरी इकॉनमी भी छह रन से ऊपर की रही है और अब जब हम काफी करीबी हो गए हैं, तो यह काफी करीबी मुकाबला होगा।"

Advertisement

Advertisement