नाथन लॉयन ने एडिलेड ओवल मैदान पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को दूसरे सत्र की समाप्ति की घोषणा होने से कुछ ओवर पहले मेजबान टीम को भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट दिला कर उसे राहत की सांस दी। 100 के कुल स्कोर पर लॉयन की गेंद पुजारा के बल्ले को छूती हुई पैड पर लगी और हवा में उछली। लेग स्लिप पर खड़े मार्नस लाबुशैन ने डाइव मार कगर कैच पकड़ लिया। अंपायर ने तो पुजारा को नॉट आउट दिया था, लेकिन मेजबान टीम ने रिव्यू लिया जिसमें पुजारा को आउट दे दिया गया।
विराट कोहली अभी भी मैदान पर हैं और यह आस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा हैं। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक भारत ने 55 ओवरों में तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। कोहली 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी उनके साथ 20 गेंदों पर दो रन बनाकर खड़े हैं।
पुजारा ने आउट होने से पहले हालांकि अनुशासित गेंदबाजी करने वाले आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी परेशान किया और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की।