Image of Cricketer Nathan Lyon (Nathan Lyon (Image Source: Google))
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा है कि वह अपनी तुलना रविचंद्रन अश्विन से नहीं करते हैं क्योंकि वह दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं। लॉयन ने कहा कि जब उन्होंने भारत का दौरा किया था तो अश्विन से सीखने की कोशिश की थी।
उन्होंने कहा, "अश्विन विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। मैंने उन्हें काफी देखा है खासकर तब जब मैंने भारत का दौरा किया था और वहां उनसे सीखने की कोशिश की। लेकिन वह काफी सावधानी से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं। उनके पास कई सारे वैरिएशन हैं। वह जिस तरह से गति बदलते हैं वो शानदार है।"
उन्होंने कहा, "वह काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। यह पक्का है। हम एक तरह से समान भी हैं और अलग भी। मैं उनसे अपनी तुलना नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि उनके रिकार्ड अपने आप इस बारे में बताते हैं। उनको सलाम।"
