भारत अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 4 दिसंबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशो के बीच होने वाली इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर के पास अपने नाम एक बड़ी और खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।
इस विस्फोटक बल्लेबाज ने वर्ल्ड क्रिकेट की तरह-तरह की टी-20 लीग मिलाकर 298 टी-20 मैच खेले है जिसकी 297 पारियों में उनके नाम 9,824 रन दर्ज है। डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ अगर तीन टी-20 मैचों में 176 रन बना लेते है तो वह टी-20 में 10,000 रनों के आकड़े को छू लेंगे। वो ऐसा करने वाले वर्ल्ड के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
वॉर्नर से पहले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल(13,584 रन), वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड(10,475 रन), पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मालिक(10,184 रन) ने इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया है।