34 साल के विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर आईपीएल के 13वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद एक बार फिर रंग में दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच इस दौरे की शुरूआत 27 नवंबर से वनडे सीरीज से होगी और यह मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।
हालांकि इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग यानी बिग बैश लीग की शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली है और तब डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अपनी सेवाएं दे रहे होंगे।
डेविड वॉर्नर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए बिग बैश लीग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि अगर वो अपनी नेशनल टीम यानी ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल रहे है तो वह बीबीएल में हिस्सा नहीं लेंगे।