Image of Cricket Dean Jones Family Pays Special Tribute (Dean Jones Family (Image Source: Google))
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू हुई 'बॉक्सिंग-डे' टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल के ब्रेक के समय श्रद्धांजलि दी गई। एमसीजी जोंस का घरेलू मैदान है। फॉक्स स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चायकाल के बाद पहली गेंद फेंकने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने जोंस को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जोंस की पत्नी जेन, बेटी आगस्टा और फोबे तथा ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर भी मौजूद थे।
बॉर्डर, जोंस की पत्नी और बेटियों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बाउंड्री से लंबा वॉक किया। इस दौरान उनके हाथ में जोंस की बैगी ग्रीन कैप, सनग्लास और कूकाबूरा बल्ला था।
पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने कहा, "डीन जोंस वाकई में इस प्यार के हकदार थे।"