Image of Criket Indian Batsman Virat Kohli (Virat Kohli (Source: Google))
भारतीय कप्तान विराट कोहली 2008 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से पहली बार बिना शतक के किसी साल का समापन करेंगे। कोहली ने साथ ही अपने वनडे पदार्पण के बाद से पहली बार किसी एक कैलेंडर में 10 से कम शतक बनाया है।
कोहली ने अपने पदार्पण के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है और वह एक मात्र बल्लेबाज हैं, जो फिलहाल भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शतकों की संख्या के करीब है।
सचिन के नाम वनडे में 49 शतक है और कोहली अब सचिन के 49 शतक से मात्र छह ही शतक दूर है।