Advertisement

IND vs AUS: केवल एक चीज जिसको लेकर मैं चिंतित हूं वह हैं बुमराह: किरन मोरे

IND vs AUS: पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरन मोरे (Kiran More) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit Bumrah) के उपर पड़ रहे वर्कलोड के बारे में खुलकर बातचीत की है। किरन मोरे को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के...

Advertisement
Kiran More is worried about the workload of indain fast bowler jasprit Bumrah
Kiran More is worried about the workload of indain fast bowler jasprit Bumrah (Jasprit Bumrah)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 27, 2020 • 05:19 PM

IND vs AUS: पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरन मोरे (Kiran More) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit Bumrah) के उपर पड़ रहे वर्कलोड के बारे में खुलकर बातचीत की है। किरन मोरे को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले जसप्रीत बुमराह को आराम देना उचित होगा ताकि वह इस सीरीज से पहले पूरी तरह से तैयार हो सकें।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 27, 2020 • 05:19 PM

किरन मोरे ने कहा, 'केवल एक चीज जिसको लेकर मैं चिंतित हूं वह हैं बुमराह। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे, टी-20, टेस्ट मैच सभी खेलने वाले हैं। मुझे लगता है कि मैं बुमराह को आराम दूंगा, और शमी को भी। टेस्ट क्रिकेट के लिए मैं इन गेंदबाजों को सुरक्षित रखना चाहूंगा। श्रृंखला की स्थिति के आधार पर मैं कुछ मैचों में उन्हें आराम देना पसंद करूंगा।'

Trending

किरन मोरे ने आगे कहा, 'अगर मैं हारता हूं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं वनडे क्रिकेट और टी-20 में भी दो युवा तेज गेंदबाजों के साथ मैं जाऊंगा। मैं बुमराह और शमी दोनों के साथ नहीं जाऊंगा, उन दोनों में से एक गेंदबाज को एक समय पर आराम करने की जरूरत है। दो मैच खेलें, आराम दें, फिर दो मैच खेलें। इस क्रम में इन दोनों खिलाड़ियो को खिलाएं।'

बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर भारत की टीम को 3 वनडे, 3 टी 20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह दौरा भारत के लिए अहम होने वाला है टेस्ट मैचों की सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को इस दौरे पर जीत हासिल करनी है तो फिर जसप्रीत बुमराह का फिट रहना बेहद जरूरी है।

Advertisement

Advertisement