Harbhajan Singh (Harbhajan Singh)
जब से यह खबर आई है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर भारत के लिए तीन टेस्ट मैचों से बाहर रहेंगे तब से एक सटीक प्लेइंग इलेवन बनाने के लिए कई सोच-विचार किए जा रहे है।
इसी बीच दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने उन दो खिलाड़ियों को चुना है जो उनके हिसाब से टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग कर सकते है।
हरभजन द्वारा चुने गए खिलाड़ियों में पहला नाम विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज व लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा का है। रोहित के साथ उन्होंने जोड़ीदार के तौर पर मयंक अग्रवाल को चुना है जिन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के लिए कमाल किया था।