Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND VS AUS: 'इंडिया ने बेईमानी नहीं की तो ऑस्ट्रेलिया जीतेगा', ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ने किया दावा

ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। नागपुर के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 03, 2023 • 11:28 AM
Cricket Image for Ind Vs Aus Ian Healy On India Vs Australia Border Gavaskar Series
Cricket Image for Ind Vs Aus Ian Healy On India Vs Australia Border Gavaskar Series (IND VS AUS)
Advertisement

India vs Australia: 9 फरवरी 2023 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है जिससे पहले बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय विकेट्स को लेकर अभी से ही हमला बोलना शुरू कर दिया है। हीली के मुताबिक अगर टीम इंडिया ईमानदारी से खेलकर अच्छा विकेट बनाएगी तब फिर ऑस्ट्रेलिया की जीत तय है।

SENQ Breakfast से बातचीत के दौरान हीली ने कहा, ' मुझे लगता है अगर वो उचित भारतीय विकेट तैयार करते हैं, जो अच्छी बल्लेबाज़ी विकेट हो, और कुछ वक्त के बाद स्पिन करे। तो आखिर में ऑस्ट्रेलिया मुकाबला जीत जाएगा। मैं चाहता हूं खिलाड़ी किसी भी तरह के दबाव से बचें।'

Trending


इयान हीली ने आगे कहा, 'मुझे पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन की चिंता है क्योंकि अगर ईमानदार विकेट नहीं हुई जैसा हमने पिछली सीरीज़ में देखा था। पिछली सीरीज के दौरान विकेट में असमतल उछाल था और पहले दिन से ही गेंद नीची रहने लगी थी, मुझे लगता है इस तरह की कंडीशंस में भारत हमसे बेहतर ही खेलेगा।'

यह भी पढ़ें: सारा से मिलने पहुंचे शुभमन गिल, एयरपोर्ट पर चोरी छिपे बैठे आए नजर

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिहाज़ से 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ज़रूरी है। 2021-23 सीजन का WTC फाइनल जून के महीने में खेला जाना है जिसमें फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में कंगारूओं के खिलाफ जीत दर्ज करनी है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement