Advertisement

IND vs AUS: अगर हम पांड्या और जडेजा में से किसी को आउट कर लेते तो शायद मैच जीत जाते, आरोन फिंच ने मैच के बाद दिया बयान

शुरुआती दो वनडे मैचों एकतरफा जीत हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया को बुधवार को तीसरे वनडे में भारत ने 13 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि मनुका ओवल मैदान पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र

Advertisement
India Tour of Australia
India Tour of Australia (Aaron Finch)
IANS News
By IANS News
Dec 02, 2020 • 06:42 PM

शुरुआती दो वनडे मैचों एकतरफा जीत हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया को बुधवार को तीसरे वनडे में भारत ने 13 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि मनुका ओवल मैदान पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने इस मैच में उनकी टीम के लिहाज से अंतर पैदा कर दिया। भारत ने अपने पांच विकेट 152 रनों पर ही खो दिए थे। इसके बाद पांड्या (नाबाद 92) और जडेजा (नाबाद 66) ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर भारत को 302 रनों के स्कोर पर पहुंचाया।

IANS News
By IANS News
December 02, 2020 • 06:42 PM

मैच के बाद फिंच ने कहा, "हमने आज अच्छी प्रतिस्पर्धा की। हम थोड़े पीछे रह गए। हार्दिक और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हम अगर उन दोनों में से किसी एक को आउट कर लेते तो अच्छी स्थिति में होते।"

Trending

फिंच ने 74 और ग्लैन मैक्सवेल ने 58 रनों की पारियां खेल आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने यह मुमकिन नहीं होने दिया।

तीसरे मैच को हारने के बाद भी आस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही।

दोनों टीमों के बीच अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज शुक्रवार से मनुका ओवल से ही शुरू होगी।

Advertisement

Advertisement