शुरुआती दो वनडे मैचों एकतरफा जीत हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया को बुधवार को तीसरे वनडे में भारत ने 13 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि मनुका ओवल मैदान पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने इस मैच में उनकी टीम के लिहाज से अंतर पैदा कर दिया। भारत ने अपने पांच विकेट 152 रनों पर ही खो दिए थे। इसके बाद पांड्या (नाबाद 92) और जडेजा (नाबाद 66) ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर भारत को 302 रनों के स्कोर पर पहुंचाया।
मैच के बाद फिंच ने कहा, "हमने आज अच्छी प्रतिस्पर्धा की। हम थोड़े पीछे रह गए। हार्दिक और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हम अगर उन दोनों में से किसी एक को आउट कर लेते तो अच्छी स्थिति में होते।"
फिंच ने 74 और ग्लैन मैक्सवेल ने 58 रनों की पारियां खेल आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने यह मुमकिन नहीं होने दिया।