IND vs AUS: 2018 के बाद टी-20 इंटरनेशनल में केएल राहुल से हुई ऐसी गलती, इससे पहले धोनी से हुई थी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चूक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर 8 दिसंबर को खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भारतीय खिलाडियों ने फील्डिंग के दौरान मैदान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर 8 दिसंबर को खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भारतीय खिलाडियों ने फील्डिंग के दौरान मैदान पर कई गलतियां की। दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने मैदान पर कैच और और बाउंड्री छोड़े।
इस मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 9वें ओवर में स्टीव स्मिथ की एक आसान स्टंपिंग छोड़ दी। तब स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम की गेंदबाजी का कार्यभार संभाल रहे थे।
Trending
यह पिछले तीनों सालों में टी-20 में इंटरनेशनल किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा छोड़ी गई पहली स्टंपिंग है। इससे पहले साल 2018 में पूर्व भारतीय कप्तान व बेहतरीन विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाज को स्टंप आउट करने का मौका छोड़ दिया था।
इस मैच में जब केएल राहुल ने स्मिथ को स्टंप आउट करने का मौक़ा छोड़ा तब वह 18 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पहली गेंद पर स्मिथ ने आउट होने से बचने के बाद सुंदर की गेंद पर एक चौका जमाया। हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खिंच सके और ओवर की चौथी गेंद पर ही बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने इस दौरान 23 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।