ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जहां भारतीय टीम को 66 रनों से हार मिली। इस मैच में भारतीय गेंदबाज विवश नजर आए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनपर जमकर धावा बोला। भारत के पांचों प्रमुख गेंदबाजों में से एक भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसने 10 ओवरों में 50 रन से कम दिए हो। भारत को कहीं ना कहीं इस मैच में अपने छठे गेंदबाज की कमी खली और ऑस्ट्रेलिया ने इसका फायदा उठाते हुए भारत के सामने 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने कहा है कि भारत को अपना छठा गेंदबाजी विकल्प बहुत ही जल्दी ढूंढना होगा। मूडी ने सबको हैरान करते हुए कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को खुद एक्स्ट्रा गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी करनी चाहिए।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए मूडी ने कहा, "यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसे चीजों को मैनेज करते हैं। उनके पास दूसरा विकल्प क्या है? शायद कोहली को खुद आकर बीच के कुछ ओवरों में गेंदबाजी करनी चाहिए। अभी इस दौरे की शुरुआत हुई है और अगर मैं लिमिटेड ओवर सीरीज की बात करूं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा बेहतर नजर आ रही है।"