India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टर्निंग ट्रैक पर टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों का तो जलवा देखने को मिला ही लेकिन, इन सबके बीच मोहम्मद शमी ने भी अपनी धारधार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। मोहम्मद शमी ने पहली पारी में टीम इंडिया के लिए 4 विकेट झटके। लाइव मैच के दौरान मोहम्मद शमी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
75वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने नाथन लॉयन को क्लीन बोल्ड किया। सेलिब्रेशन के दौरान जब शमी टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ इस विकेट का जश्न मना रहे थे तब आर अश्विन पीछे से आते हैं और शमी के कान मरोड़ देते हैं। कान खिंचने के चलते शमी को दर्द से कराहते हुए देखा जाता है।
वहीं जब इस मजेदार पल का वीडियो मैदान पर मौजूद वाइड स्क्रीन पर दिखाया जाता है तब अश्विन भी अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाते और ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैट रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया वहीं मैथ्यू कुहनमैन उनके लिए डेब्यू कर रहे हैं।
Mohammad Shami gets Bowled Lyon for 10 - Australia now 9 down.#INDvsAUS #INDvAUS #BGT2023 #AUSvIND #INDvsAUSTest #IPL2023 pic.twitter.com/t4KxKMuW5D
— Women's Premier League (WPL) #WPL2023 (@wpl2023) February 17, 2023