VIDEO: केएल राहुल ने पकड़ा असंभव कैच, घुटनों पर बैठकर उस्मान ख्वाजा हुए रुआंसे
IND vs AUS: 81 रन पर बैटिंग कर रहे उस्मान ख्वाजा रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। केएल राहुल ने शानदार कैच लपककर सभी को हैरान किया था।
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की और रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले शानदार 81 रनों की पारी खेली। उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए रवींद्र जडेजा से ज्यादा श्रेय केएल राहुल को दिया जाना चाहिए जिन्होंने हवा में गोता लगाकर शानदार कैच लपका था।
केएल राहुल द्वारा पकड़े गए एक हाथ से स्टनर कैच ने ख्वाजा को पूरी तरह से हैरान कर दिया था। आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा को विश्वास ही नहीं हुआ और वो अपने घुटनों के बल नीचे बैठ गए। भारत के लिए ये कैच गेमचेंजर हो सकता है। आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा खुदको बेहद बदकिस्मत मानेंगे।
Trending
दरअसल, जडेजा की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने रिवर्स स्वीप के लिए गेंद को खेलना चाहा था। उस्मान ख्वाजा ने गेंद को पॉइंट की ओर खींचा, लेकिन केएल ने अपनी दाईं ओर गोता लगाया और एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़ लिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैट रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को टीम में शामिल किया वहीं इस मैच में मैथ्यू कुहनमैन डेब्यू कर रहे हैं।
what a catch by kl rahul just wow pic.twitter.com/DixBzWz6Dn
— OLDMONK. (@Itsmonk_45) February 17, 2023
यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: केवल 1 तेज गेंदबाज के साथ उतरा ऑस्ट्रेलिया, खेला बड़ा जुआ
कुहनमैन को पहले टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया था। लेग स्पिनर मिच स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं जिनकी जगह कुहनमैन को ऑस्ट्रेलियाई स्कवॉड में शामिल किया गया। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में मौका मिला है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। अश्विन ने अबतक 3 विकेट झटके हैं।