AUS v IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से अहम योगदान दिया और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत को छीनने में कामयाबी पाई। रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने इस मैच के बाद एक इमोशनल ट्वीट कर यह बताया है कि इस मैच में अश्विन काफी तकलीफ में थे।
अश्विन की पत्नी प्रीति ने ट्वीट कर लिखा, 'यह इंसान रात में बेहद दर्द के साथ सोया था। इस सुबह जब अश्विन उठे तो वह सीधा खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। अपने जूते को बांधने के लिए भी वह नहीं झुक पा रहे थे। आज रविचंद्रन अश्विन ने जो किया मैं उससे हैरान हूं।'
अश्विन ने भी पत्नी के इस पोस्ट पर रिप्लाई किया है। अश्विन ने लिखा, ' ऐसे मुश्किल हालातों में भी मेरे साथ रहने के लिए तुम्हारा तहे दिल से धन्यवाद।' बता दें कि पांचवे दिन भारत को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 309 रनों की जरूरत थी। एक समय ऋषभ पंत और पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए भारत को जीत की कगार पर ला दिया था।
Instant tears!!Thanks for being there with me through all thishttps://t.co/aauA4Bg7Dy
— Ashwin(@ashwinravi99) January 11, 2021