भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिसंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज कैनबेरा के मैदान पर होगा। इस टी-20 सीरीज के दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों की नजर पर कुछ बड़े रिकार्ड्स होंगे। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों की बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारेगी।
आइये एक नजर डालते है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 सीरीज में बनने वाले कुछ बड़े रिकार्ड्स पर :-
विराट कोहली बनेंगे तीन हजारी- भारतीय कप्तान अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 206 रन बना लेते है तो वह पुरुष इंटरनेशनल टी-20 में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने अभी तक अपने टी-20 करियर में कुल 82 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 2794 रन दर्ज है। इस दौरान कोहली ने 24 अर्धशतक जमाएं है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के ही रोहित शर्मा मौजूद है जिन्होंने 108 मैचों में 2773 रन बनाने का कारनामा किया है।