Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर खेल सकते है रोहित शर्मा, पोंटिंग और गावस्कर ने जताई उम्मीद

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को जल्द से जल्द से भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि रोहित मौजूदा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ और

IANS News
By IANS News December 20, 2020 • 12:46 PM
Image of Cricketer Rohit Sharma
Image of Cricketer Rohit Sharma (Rohit Sharma (Image Source: Google))
Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को जल्द से जल्द से भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि रोहित मौजूदा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल से कहीं बेहतर हैं। शॉ और मयंक पहले टेस्ट में दोनों पारियों में केवल 30 रन ही जोड़ पाए हैं। दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर होने के बाद भारत को पहले टेस्ट में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है।

पोंटिंग ने चैनल-7 से बातचीत के दौरा कहा, " वह (रोहित) जरूर खेलेंगे। वह मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से कहीं बेहतर टेस्ट खिलाड़ी हैं। अगर वह फिट हैं तो वह सीधे टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करेंगे।"

Trending


पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित को टीम में शामिल करने का समर्थन किया है।

गावस्कर ने कहा, " हां, हां, हां। वह निश्चित रूप से इस टेस्ट सीरीज में खेलने जा रहे हैं। जहां तक मुझे पता है, वह पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं और वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वह तीसरे और चौथे टेस्ट में खेलेंगे।"

गावस्कर ने शॉ और मयंक की बल्लेबाजी तकनीकी काफी आलोचना की।
 


Cricket Scorecard

Advertisement