भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर चल रहे टेस्ट मैच में अभी भारत का पलड़ा भारी चल रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन भारत के लिए इस टेस्ट मैच में एक बड़ा खतरा बना सकते है।
लॉयन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 390 विकेट चटका लिए है और वह 400 विकेट के आंकड़े से महज 10 विकेट ही दूर है। भारतीय पारी के दौरान चेतेश्वर पुजारा लॉयन की गेंद पर कैच आउट हो गए। पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 9वीं बार लॉयन के शिकार बने। इसके बाद रिकी पोंटिंग ने कहा है कि पुजारा सहित भारत के दाएं हाथ के अन्य बल्लेबाजों को लॉयन के खिलाफ बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई है और यह स्पिन गेंदबाज आने वाले टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा,"पिछले कुछ सालों में वह भारत के खिलाफ सबसे असरदार स्पिनरों में से एक रहे है।"