भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां वो सिडनी के मैदान पर 27 नवंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। लेकिन जिस बल्लेबाज पर सबकी नजर होगी वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली है। आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि इस मैदान पर इस स्टार बल्लेबाज का आकड़ा बेहद ही साधारण है और ऐसे में ना सिर्फ कोहली बल्कि पूरी भारतीय टीम यह चाह रही होगी कि इनका बल्ला चले और ये टीम के लिए ढेरों रन बनाए।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली ने कुल 5 मैच खेले है और सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इस दौरान 9.00 की औसत से केवल 36 रन ही बनाए है। इस दौरान विराट कोहली का उच्चतम स्कोर महज 21 रनों का रहा है। इन 5 मैचों में यह स्टार बल्लेबाज केवल एक बार नॉट आउट रहा है। कोहली की स्ट्राइक रेट की बात करे तो इस दौरान ये 52.94 रही है।