Advertisement

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने कहा- मेलबर्न टेस्ट से पहले हो जाऊंगा पूरी तरह फिट

ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उन्हें आशा है कि वह भारत के साथ 26 दिसम्बर से मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे। स्मिथ अभी पीठ के दर्द से

Advertisement
Image of Cricketer Steve Smith
Image of Cricketer Steve Smith (Steve Smith (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Dec 22, 2020 • 04:08 PM

ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उन्हें आशा है कि वह भारत के साथ 26 दिसम्बर से मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे। स्मिथ अभी पीठ के दर्द से परेशान हैं और उनके मुताबिक एक समय उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह एडिलेड में आयोजित पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे।

IANS News
By IANS News
December 22, 2020 • 04:08 PM

स्मिथ ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं सही अर्थो में इस स्थिति में ज्यादा दिन नहीं रह सकता। मैं जब खड़ा होता हूं और मूवमेंट कर रहा होता हूं तो दर्द नहीं होता लेकिन जब बैठता हूं तो दर्द महसूस होता है। मुझे यकीन है कि मैं दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाउंगा।"

Trending

मेलबर्न में स्मिथ का औसत शानदार रहा है। यहां इन्होंने 63 के औसत से रन बनाए हैं। इसी कारण स्मिथ हर हाल में मेलबर्न टेस्ट में खेलना चाहते हैं और इसके लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसम्बर से खेला जाएगा। एडिलेड में खेला गया दिन-रात का टेस्ट भारत हार चुका है और अभी सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है।

Advertisement

Advertisement