विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 महीने लंबें दौरे पर गई है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आगाज 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ होगा जिसका पहला मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमो के बीच कई यादगार सीरीज खेली गई है और इस दौरान दोनों टीम के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाएं है और इस दौरान इनके बल्ले से कुछ बड़े शॉट देखने को भी मिले है। ऐसे में आइये आज जानते है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इतिहास के सभी वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों का नाम।
1) रोहित शर्मा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इतिहास में हुए सभी वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड भारत के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर में कुल 40 मैच खेले है जिसकी 40 पारियों में उन्होंने 76 गगनचुंबी लगाएं है।

