IND vs AUS: विराट कोहली और टिम पेन की जोड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार हुआ यह कारनामा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर 17 दिसंबर को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए। तब भारत की ओर से टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 74
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर 17 दिसंबर को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए। तब भारत की ओर से टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन समाप्त हो गई और तब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके कप्तान टिम पेन ने भी अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली।
इसी के साथ यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार हुआ जब पहली पारी में दोनों टीमों के कप्तान ने अर्धशतक जमाया है। साल 1950 में मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एल हैसेट ने 52 तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान एफ ब्राउन ने 62 रनों की पारी खेली थी।
Trending
इसके अलावा साल 1994 में हैमिल्टन के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में के रदरफोर्ड ने 63 रनों की पारी खेली तो वहीं भारतीय कप्तान मोहम्मद अजिरुद्दीन ने 63 रन बनाए थे।
Only captains scoring 50+ runs in teams' first innings of a Test match:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 18, 2020
L Hassett (52) & F Brown (62) in 1950, Melbourne
K Rutherford (63) & M Azharuddin (63) in 1994, Hamilton
VIRAT KOHLI (74) & TIM PAINE (73) in 2020, Adelaide#AUSvIND
और आज एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली और टिम पेन ने यह कारनामा किया।
इस टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है और भारत का स्कोर 9 रनों पर एक विकेट हो गया। पहली पारी के आधार पर भारत अभी दूसरी पारी में 62 रनों से आगे है।