ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम 29 नवंबर(रविवार) को सिडनी के मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक अनोखी उपलब्धि हासिल कर ली है।
कोहली आज अपना 250वां वनडे मुकाबला खेल रहे हैं। अभी तक के वनडे करियर में कोहली ने 11888 रन बनाए है जिसमें 43 शतक और 58 अर्धशतक शामिल है।
विराट कोहली से पहले भारत के लिए आठ खिलाड़ियों ने 250 या उससे ज्यादा वनडे मुकाबले खेले है। इनसे पहले पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, मोहम्मद अजिरुद्दीन, सौरव गांगुली और बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने भारत के लिए यह कारनामा किया है। सहवाग ने भारत के लिए 241 वनडे मुकाबले खेले है, इसके अलावा वो 10 मैचों में एशिया XI और आईसीसी वर्ल्ड XI के लिए खेलते हुए नजर आए है।