X close
X close

VIDEO : लाइव मैच में विराट को मिले छोले-भटूरे!, ताली मारकर किया खुशी का इज़हार

दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली को जिस तरह से आउट दिया गया वो एक विवाद का कारण बन गया। विराट को इसके बाद काफी गुस्से में भी देखा गया लेकिन कुछ ऐसा भी हुआ जिससे वो काफी

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 19, 2023 • 11:42 AM

IND vs AUS Delhi Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली को कॉन्ट्रिवर्शियल तरीके से आउट दिया गया जिसके बाद फैंस काफी नाराज दिखे और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी सवाल उठाए। हुआ ये था कि डेब्यू टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर अंपायर नितिन मेनन ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया जिसके बाद विराट ने रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया जबकि ये कंफर्म नहीं हो पा रहा था कि गेंद पहले विराट के बल्ले से लगी थी या पैड से।

इस तरह से आउट दिए जाने के बाद विराट और भारतीय ड्रेसिंग रूम काफी नाखुश दिखा। इसके बाद जब भी कैमरामैन का फोकस विराट पर दिखा वो नाराज ही दिखे। हालांकि, एक पल ऐसा आया जब विराट कोहली को खुश होते हुए देखा गया। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही विराट कोहली के लिए खाना आता है तो वो जोर ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं।

Trending


विराट का रिएक्शन देखने के बाद कई फैंस का मानना है कि उन्होंने दिल्ली के स्पेशल छोले भटूरे मंगवाए थे जिसके बाद वो इतने खुश नजर आ रहे हैं। खैर उनके खाने में क्या था ये कह पाना फिलहाल मुश्किल है लेकिन विराट ने जिस तरह से रिएक्ट किया उसे देखकर यही लगता है कि वो शायद उनके पसंदीदा छोले भटुरे ही थे। इस वायरल वीडियो में राहुल द्रविड़ भी पास ही बैठे होते हैं और उन्हें भी हंसते हुए देखा जा सकता है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारत को जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य मिला है तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने कंगारुओं को एक-एक रन के लिए मोहताज कर दिया और पूरी टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई अब भारत को सीरीज में 2-0 से आगे निकलने के लिए 114 रनों की दरकार होगी।