IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मैदान पर पहली टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। बल्लेबाजी के दौरान जडेजा हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए नजर आए। ऐसे में अब उनकी जगह पर युजवेंद्र चहल मैदान पर नजर आएंगे।
अंतिम ओवर में एक गेंद रवींद्र जडेजा के हेलमेट पर भी लगी थी वहीं बल्लेबाजी के दौरान वह रन लेने में काफी असहज नजर आ रहे थे और लंगड़ाते हुए दिखे। युजवेंद्र चहल कनकशन सब्सटीट्यूट बनकर रवींद्र जडेजा की जगह मैदान पर उतरे हैं। कनकशन सब्सटीट्यूट का मतलब यह है कि इस मैच में न खेलने के बावजूद युजवेंद्र चहल अब जडेजा की जगह मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे।
युजवेंद्र चहल के मैदान पर उतरने पर ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर काफी नाराज दिखे और मैच रेफरी से इसको लेकर बहस करते हुए भी नजर आए हालांकि उनकी बहस का कोई फायदा नहीं हुआ और चहल मैदान पर उतरे और गेंदबाजी भी की। खबर लिखे जाने तक चहल ने दो ओवर में कंगारूओं को 2 झटका दे दिया और कप्तान फिंच और स्मिथ को आउट कर दिया है।